परिचय

श्री सिद्धिविनायक मंदिर एक हिन्दू मंदिर है, जो भगवान श्री गणेशजी को समर्पण है। श्री सिद्धिविनायक का यह मंदिर भारत के महाराष्ट्र राज्य में मुंबई नगर के प्रभादेवी इलाके में स्थित है। श्री सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 19 नवम्बर सन. 1801 में लक्ष्मण विथु और देऊबाई पाटिल ने करवाया था। श्री सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है।

सिद्धिविनायक मंदिर | Siddhivinayak Mandir | Siddhivinayak Temple in Hindi

इस मंदिर में एक छोटा-सा मंडप है, जिसमें श्री सिद्धिविनायक की मूर्ति विराजमान है। गर्भगृह के लकड़ी के दरवाजों पर सूक्ष्म शिल्पकारी से परिपूर्ण अष्टविनायक के चित्रों को बनाया गया है, जबकि अन्दर की छतें सोने की परत से सुसज्जित हैं, जिसमें मुख्य प्रतिमा गणेश जी की है।

मंदिर का महत्व

श्री सिद्धिविनायक मंदिर की महिमा को देखने के लिए केवल यहाँ के राजनेता ही नहीं बल्कि बॉलीबुड फिल्मों के सितारे भी इस मंदिर में भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं। सिद्धिविनायक को “नवसचा गणेश” व “नवसाला पवनरा गणपति” भी कहा जाता है। इस दिव्य मंदिर में गणपति का दर्शन करने के लिए सभी धर्म के लोग आते हैं। गणेशजी की प्रतिमा की चार भुजाएँ हैं, जिनमें ऊपरी दाएं हाथ में कमल और बाएं हाथ में अंकुश है। नीचे के दाएं हाथ में मोतियों की माला और बाएं हाथ में लड्डुओं से भरा हुआ कटोरा है। गणपति के दोनों ओर उनकी दोनों पत्नियाँरिद्धि और सिद्धि स्थापित हैं, जो धन, वैभव, कामयाबी और सभी अभिलाषाओं को पूर्ण करती हैं। गणपति जी के मस्तक पर अपने पिता शिव के समान तीसरा नेत्र और गले में एक साँप लिपटा हुआ है। सिद्धिविनायक की प्रतिमा ढाई फुट ऊँची और दो फुट चौडे एक काले शिलाखंड से बनी हुई है। आज यह सिद्धिविनायक मंदिर पांच मंजिल में बना हुआ है। इन मंजिलों में प्रवचन गृह, गणेश संग्रहालय व गणेश पीठ तथा दूसरी मंजिल पर हॉस्पिटल भी है, जहां मरीजों का फ्री में इलाज किया जाता है। यहाँ इसी मंजिल में हॉस्पिटल के पास रसोईघर है। इस रसोईघर में गणपति के लिए प्रसाद व लड्डू बनाते हैं। यहाँ लगी एक सीधी लिफ्ट से यह प्रसाद सीधे भगवान गणपति के गर्भ गृह में पहुंचाई जाती है।

गणेश जी की जिन प्रतिमाओं की सूड दाएं तरफ मुड़ी हुई होती है, वे सिद्धपीठ से जुडी होती हैं और वे मंदिर सिद्धिविनायक मंदिर कहलाते हैं। सिद्धिविनायक गणेश जी का सबसे लोकप्रिय रूप है। मान्यता है कि सिद्धिविनायक गणपति बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं और बहुत जल्द ही अप्रसन्न होते हैं। इस मंदिर में सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि सभी धर्म के लोग दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। इस मंदिर की न तो महाराष्ट्र के “अष्टविनायकों” में गिनती होती है और न ही “सिद्ध टेक” से इसका कोई सम्बन्ध है फिर भी यहाँ गणपति पूजा का विशेष महत्व है।

मंदिर का गर्भगृह

गर्भगृह चारों तरफ से फैला हुआ एक पांडालनुमा संरचना है तथा यह मंदिर की सभी मंजिलों में ऊपर तक खुला हुआ है। सभी मंजिलों की बालकनियों या गैलरियों से भगवान अष्टविनायक के दर्शन किये जा सकते हैं। यह गर्भगृह आठ भुजाओं से बना हुआ है। गर्भगृह नीचे की तरफ चौड़ाई में करीब 10 फ़ीट तथा ऊंचाई में करीब 13 फ़ीट है। इसके चबूतरे पर एक चांदी का एक मंडप बना है, जिसका शिखर सोने का बना हुआ है। इसी मंडप के नीचे भगवान अष्टविनायक विराजमान हैं। इस गृह में अंदर प्रवेश करने के लिए तीन द्वार बने हुए हैं। इन तीनों द्वारों पर दशावतार, अष्टविनायक व अष्टलक्ष्मी के चित्र बने हुए हैं। वैसे तो इस मंदिर में रोजाना ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन मंगलवार के दिन यहाँ बहुत अधिक श्रद्धालु आते हैं। मंगलवार के दिन तो यहाँ इतनी भीड़ होती है कि लाईन में कई घंटे खड़े होने के बाद ही दर्शन संभव हो पाते हैं। प्रतिवर्ष गणपति पूजा महोत्सव को भाद्रपद की चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक विशेष कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है।

मंदिर का इतिहास

श्री सिद्धिविनायक मंदिर को बनाने का कार्य 19 नवम्बर सन. 1801 को प्रारंभ किया गया था। इस मंदिर का निर्माण ठेकेदार लक्ष्मण विथु पाटिल ने करवाया था। इसकी ईमारत को बनवाने के लिए धन-संपत्ति की व्यवस्था अमीर कृषि महिला देऊबाई पाटिल ने की थी। संतानहीन देऊबाई पाटिल ने इस मंदिर का निर्माण इसलिए करवाया था ताकि अन्य पुत्रहीन महिलाऐं पुत्र रत्न की प्राप्ति कर सकें। हिन्दू संत अक्कालकोट स्वामी सामर्थ के शिष्य “रामकृष्ण जम्भेकार महाराज” ने अपने गुरु के आदेश पर मंदिर के इष्ट देव की प्रतिमा के सामने दो दिव्य मूर्तियों को जमीन में गाढ़ दिया। स्वामी सामर्थ की भविष्यवाणी के मुताबिक मूर्तियों को गाढ़ने के 21 वर्ष बाद उस स्थान पर एक मंदार वृक्ष उग गया, जिसकी शाखाओं में स्वयंभू गणेश मौजूद थे।

2550 मीटर वाले इस मंदिर परिसर में दो 3.6 मीटर दीपमालाएँ, एक विश्राम कक्ष और यहाँ के कार्यकारी के रहने के लिए एक आवास स्थित है। इसमें 30×40 स्कावयर मीटर वाले आकार की एक झील है, जो मंदिर के पूर्वी और दक्षिणी भाग में स्थित है। इस झील की खुदाई 19वी शताब्दी के शुरुआत में नार्दुल्ला द्वारा करवाई गयी थी, जिसे बाद के वर्षों में भर दिया गया। इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य पानी की समस्या का समाधान करना था, परन्तु वर्तमान में यह क्षेत्र मंदिर परिसर का हिस्सा नहीं है। सन. 1952 के आस-पास मंदिर परिसर में एक हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया था, जिसमें पास के एल्फिसटोन रोड के पास सायानी रोड के प्रोजेक्ट के विस्तार के दौरान पायी गयी हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित किया गया था। सन. 1950 और 60 के दशक में यह मंदिर देश भर में प्रसिद्द हो गया और बड़ी संख्या में भक्त इस मंदिर पर आने लग गये।

मंदिर की सालाना आय

श्री सिद्धिविनायक मंदिर को भारत के अमीर मंदिरों में गिना जाता है। सिद्धिविनायक मंदिर की वार्षिक आय लगभग 46 करोड़ रुपये है तथा 125 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है।

मंदिरों की तालिका-

क्र. सं.मंदिर का नाममंदिर का स्थानदेवी / देवता का नाम
1बांके बिहारी मंदिरमथुरा-वृन्दावन, उत्तर प्रदेशबांके बिहारी (श्री कृष्ण)
2भोजेश्वर मंदिरभोपाल, मध्यप्रदेशभगवान शिव
3दाऊजी मंदिरबलदेव, मथुरा, उत्तर प्रदेशभगवान बलराम
4द्वारकाधीश मंदिरमथुरा, उत्तर प्रदेशश्री कृष्ण
5गोवर्धन पर्वतगोवर्धन, मथुरा, उत्तर प्रदेशश्री कृष्ण
6इस्कॉन मंदिरमथुरा-वृन्दावन, उत्तर प्रदेशश्री कृष्ण, भगवान बलराम
7काल भैरव मंदिरभैरवगढ़, उज्जैन, मध्यप्रदेशभगवान काल भैरव
8केदारनाथ मंदिररुद्रप्रयाग, उत्तराखण्डभगवान शिव
9महाकालेश्वर मंदिरजयसिंहपुरा, उज्जैन, मध्यप्रदेशभगवान शिव
10नन्द जी मंदिरनन्दगाँव, मथुरानन्द बाबा
11निधिवन मंदिरमथुरा-वृन्दावन, उत्तर प्रदेशश्री कृष्ण, राधा रानी
12ओमकारेश्वर मंदिरखंडवा, मध्यप्रदेशभगवान शिव
13प्रेम मंदिरमथुरा-वृन्दावन, उत्तर प्रदेशश्री कृष्ण, राधा रानी
14राधा रानी मंदिरबरसाना, मथुरा, उत्तर प्रदेशश्री कृष्ण, राधा रानी
15श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिरमथुरा, उत्तर प्रदेशश्री कृष्ण, राधा रानी
16बृजेश्वरी देवी मंदिरनगरकोट, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेशमाँ ब्रजेश्वरी
17चामुंडा देवी मंदिरकांगड़ा, हिमाचल प्रदेशमाँ काली
18चिंतपूर्णी मंदिरऊना, हिमाचल प्रदेशचिंतपूर्णी देवी
19ज्वालामुखी मंदिरकांगड़ा, हिमाचल प्रदेशज्वाला देवी
20नैना देवी मंदिरबिलासपुर, हिमाचल प्रदेशनैना देवी
21बाबा बालकनाथ मंदिरहमीरपुर, हिमाचल प्रदेशबाबा बालकनाथ
22बिजली महादेव मंदिरकुल्लू, हिमाचल प्रदेशभगवान शिव
23साईं बाबा मंदिरशिर्डी, महाराष्ट्रसाईं बाबा
24कैला देवी मंदिरकरौली, राजस्थानकैला देवी (माँ दुर्गा की अवतार)
25ब्रह्माजी का मंदिरपुष्कर, राजस्थानब्रह्माजी
26बिरला मंदिरदिल्लीभगवान विष्णु, माता लक्ष्मी देवी
27वैष्णों देवी मंदिरकटरा, जम्मूमाता वैष्णो देवी
28तिरुपति बालाजी मंदिरतिरुपति, आंध्रप्रदेशभगवान विष्णु
29सोमनाथ मंदिरवेरावल, गुजरातभगवान शिव
30सिद्धिविनायक मंदिरमुंबई, महाराष्ट्रश्री गणेश
31पद्मनाभस्वामी मंदिर(त्रिवेन्द्रम) तिरुवनंतपुरम्, केरलभगवान विष्णु
32मीनाक्षी अम्मन मंदिरमदुरै या मदुरई, तमिलनाडुमाता पार्वती देवी
33काशी विश्वनाथ मंदिरवाराणसी, उत्तर प्रदेशभगवान शिव
34जगन्नाथ मंदिरपुरी, उड़ीसाश्री कृष्ण, बलराम और सुभद्रा
35गुरुवायुर मंदिरगुरुवायुर, त्रिशूर, केरलश्री कृष्ण
36कन्याकुमारी मंदिरकन्याकुमारी, तमिलनाडुमाँ भगवती
37अक्षरधाम मंदिरदिल्लीभगवान विष्णु