Web hosting web host द्वारा websites को दी जाने वाली वो सेवा है जिससे websites उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध रहती है। इससे आपको server पर जगह मिलती है जिससे आप अपनी वेबसाइट इन्टरनेट पर दिखा सकते हो। Web host या web hosting के बिना उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट को देख नही सकते, इसलिए वेबसाइट बनाने के बाद आपको web hosting की जरुरत होती है।
Web host आपकी वेबसाइट या webpages को उच्च स्तरीय computers (servers) में रखता है। जब उपयोगकर्ता आपका URL टाइप करता है तो इन्टरनेट आपकी वेबसाइट files को web server से उपयोगकर्ता के कंप्यूटर तक पहुंचा देता है।
इस प्रकार server और hosting check एक मह्त्वपूर्ण on-page optimization कारक (factor) है और इसलिए web-hosting कंपनी को चुनते वक्त आपको सावधानी से काम लेना चाहिए। एक अच्छी hosting कंपनी आपकी ranking को बढ़ाने के लिए कुछ खास मदद नही करती पर इसको SEO की जानकारी होती है इसलिए यह ऐसा कुछ नही करती जिससे आपकी वेबसाइट के SEO को नुकसान पहुंचे।
Hosting का आपके SEO पर क्या प्रभाव पड़ता है।
SEO एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे कई तरह की तकनीक या तरीकों से किसी वेबसाइट की ranking बढाई जा सकती है। वेबसाइट की ranking बढ़ाने की इन तकनीक या तरीकों को web hosting कंपनी प्रभावित कर सकती है जैसे कि वेबसाइट की speed, uptime और security को hosting provider प्रभावित कर सकता है इसके अलावा hosting provider की SEO knowledge का भी आपकी वेबसाइट के SEO पर प्रभाव पड़ता है।
1) Website speed
यह एक मह्त्वपूर्ण SEO कारक है जो on page SEO को प्रभावित करता है। अगर आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होती है तो उपयोगकर्ता इससे बहुत संतुष्ट होगा और आपकी ranking भी बढ़ेगी। ऐसा web host जिसके पास पर्याप्त संसाधन हैं और अच्छा datacenter infrastructure है आपकी वेबसाइट की speed में सुधार ला सकता है, आपको बस एक well-coded site, optimized codes और images रखनी होंगी ।
2) Website availability
यह भी एक ऐसा कारक है जो on page SEO को प्रभावित करता है क्यूंकि सर्च इंजन उपयोगकर्ता को ऐसी sites पर ले जाना पसंद नही करता जो उपलब्ध नही रहती। ऐसी websites को सर्च इंजन स्थाई या अस्थाई रूप से अपने index से हटा सकता है। यह web hosting provider का काम होता है कि आपकी वेबसाइट हमेशा उपलब्ध रहे नही तो वेबसाइट के SEO पर बुरा प्रभाव पड़ेगा ।
3) Website security
आपको अपनी वेबसाइट को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए और hosting provider को भी ऐसा ही करना चाहिए। एक असुरक्षित site पर hacking और malware infection का ज्यादा खतरा होता है और अगर ऐसा कुछ होता है तो domain blacklist या de-index भी हो सकता है।
4) SEO knowledge
आपके hosting provider को SEO और इसके नियमों का पता होना चाहिए ताकि वो ऐसा कोई काम ना करे जिससे SEO के नियमों का उल्लंघन होता है।