यह आपकी site का नक्शा होता है जो आपकी site के विस्तृत ढांचे को दिखाता है जैसे कि आपकी site के अलग अलग हिस्से और इन हिस्सों को जोड़ने वाले links. Site Map का काम होता है उपयोगकर्ता और सर्च इंजन की आपकी site पर दी गई जानकारी को ढूंढने में मदद करना।
Site Map एक static HTML file या एक XML file भी हो सकता है। परम्परागत (traditional) site maps HTML file पर आधारित होते हैं। ये मैप किसी वेबसाइट के प्रथम और दितीय स्तर के ढांचे को दिखाने के लिए विकशित किये गए हैं ताकि उपयोगकर्ता वेबसाइट पर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें। ये मैप मुख्यत: उपयोगकर्ता की सुविधा के लिए होते है।
दूसरी तरफ, XML मैप मुख्यता सर्च इंजन के लिए विकसित किये गए हैं। इसमें किसी वेबसाइट की पूरी जानकारी होती है जैसे कि मुख्य URL के साथ साथ इसमें दुसरे URL और उनका meta data भी होता है। यह ये भी बताता है कि कोई URL कितना मह्त्वपूर्ण है जैसे कि यह कब अपडेट हुआ है और इसका वेबसाइट से क्या सम्बन्ध है आदि।