Off-page Optimization उन सभी उपायों या तरीकों को दर्शाता है जो वेबसाइट से जुड़े नही होते पर इनका इस्तेमाल करके किसी वेबसाइट की ranking में सुधार लाया जा सकता है।

यह एक लम्बी प्रक्रिया है जो मुख्यत: आपके webpages पर social media, authority sites और social bookmarking आदि से backlinks लाने पर ध्यान देती है। इस प्रकार off-page ooptimization में हमे मुख्यतः अलग अलग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए जितने ज्यादा हो सके उतने backlinks बनाने होते हैं।