404 error message एक HTTP standard response code है जो यह बताता है कि client server से सम्पर्क तो स्थापित कर पा रहा है पर जो पृष्ठ client को चाहिए वो server को मिल नही रहे हैं। इस प्रकार, इसका यह मतलब है कि जो webpages आप ढूंढ रहे हो server पर मिल नहीं रहे हैं। Error 404 आमतौर पर आपकी वेबसाइट पर गलत link होने की वजह से या फिर कोई पृष्ठ वेबसाइट पर उपलब्ध ना होने से आता है।