रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। रेलवे के इस कदम से ऐसे हजारों उम्मीदवारों को राहत मिलेगी, जिनके सेंटर काफी दूर पड़े हैं।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे परीक्षा के लिए रेल प्रशासन ने RRB ‘स्पेशल ट्रेन’ चलाने का फैसला लिया है। यात्रियों की बड़ी संख्या से निपटने के लिए रेलवे पटना और इंदौर, दानापुर और सिकंदराबाद, दरभंगा एवं सिकंदराबाद के बीच परीक्षा विशेष ट्रेनें चलाएगा।
आपको बता दें कि ‘सहायक लोको पायलटों’ और ‘तकनीशियनों’ की 66,502 रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले सेट में करीब 48 लाख उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं।
कहां से और कब चलेगी ट्रेन
- “पटना-इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन” बुधवार शाम 5:05 पर पटना से चलकर अगले दिन शाम साढ़े चार बजे इंदौर पहुंचेगी।
- “इंदौर-पटना परीक्षा विशेष ट्रेन” इंदौर से बुधवार रात साढ़े आठ बजे रवाना होकर अगले दिन शाम साढ़े सात बजे पटना पहुंचेगी।
- “छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन” छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से आठ अगस्त को और आनंद विहार टर्मिनल-छपरा विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से नौ अगस्त को चलाई जाएंगी।
- स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय), वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, संत हर्दरामनगर और उज्जैन स्टेशनों पर रुकेगी।
- “सिकंदराबाद दानापुर ट्रेन” गुरुवार को सिकंदराबाद से चलकर अगले दिन दानापुर पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेनें आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय), इलाहाबाद, चेक्यो, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर और बल्हारहर्ष पर रुकेगी।