रेडियो का अविष्कार किसने किया  – 

पिछले कुछ सालों में भारत में Internet और Smartphones दोनों बहुत सस्ते हो गए हैं  । जिसकी वजह से टेलीविजन का महत्व भी बहुत कम हो गया है । लेकिन इन उन्नत तकनीकों के आने की वजह से रेडियो का इस्तेमाल भी काफी कम हो गया है । आजकल रेडियो वही लोग सुनते हैं जो रेडियो के शौकीन हो‌। या तो कार चलाते समय भी आजकल लोग रेडियो सुनना पसंद करते हैं । पर अब जो भी की तकनीक आई है वो उस रेडियो के अविष्कार के बाद ही सम्भव हुई है । पहले रेडियो में केवल खबरों का प्रसारण किया जाता था लेकिन फिर धीरे धीरे इसको मनोरंजन का सहारा बना दिया गया । आज के लोगों को रेडियो का महत्व ज्यादा समझ नहीं आएगा लेकिन जब रेडियो का अविष्कार हुआ,  उस समय यदि रेडियो का अविष्कार ना किया गया होता तो आज की संचार व्यवस्था भी आज के जैसी नहीं होती । आइए अब जानते हैं कि रेडियो का अविष्कार किसने और कब किया ? पर उससे पहले ये जानना आवश्यक है कि रेडियो है क्या ? 

Radio ka avishkar kisne kiya

रेडियो क्या है ? 

रेडियो का सुनते ही एक शब्द याद आता है FM । FM से याद आते गाने । लेकिन असलियत में तो रेडियो केवल एक यंत्र है । रेडियो की पूरी तकनीकी होती है जिसमें बिना तार के माध्यम से किसी भी संन्देश को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाना । और आज के समय के सभी बड़े बड़े जो भी संचार के माध्यम है वो सब रेडियो तकनीकी पर ही आधारित होते हैं । यदि सरल भाषा में समझाया जाए तो रेडियो एक ऐसी technology है जिसमें Radio Waves का इस्तेमाल करते हुए सिग्नल देते हुए एक दूसरे से Communicate किया जाता है । तथा आज की उन्नत रेडियो तकनीकी के माध्यम से हम एक रेडियो स्टेशन से दूसरे रेडियो स्टेशन में रेडियो तरंगों के माध्यम से लाखों करोड़ों लोगों को संदेश भेज सकते हैं । Radio Waves एक प्रकार की Electromagnetic radiation होती है जिसकी frequency 30Hz से लेकर 300GHz तक होती है । ये सभी रेडियो एक Transmitter के द्वारा जनरेट की जाती है जो एक एंटीना से जुड़ा होता है। इन तरंगों को Receive करने वाली Devices को Radio Receiver कहते हैं । रेडियो वर्तमान में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली आधुनिक तकनीक है जैसे Radio Navigation, Radio Cantrol, Remote sensing ये सब इसी पर आधारित है । 

रेडियो Communication का इस्तेमाल टेलीविजन के Broadcast, Cell phones, Two-way radio, Wireless Networking और  Satellite Communication आदि में किया जाता है । वहीं दूसरी तरफ रेडियो आधारित राडार Technology से Aircraft, Ship, Spacecraft, मिसाइल आदि को ट्रेक और लोग किया जाता है । इसमें radar के Transmitter के जरिए तरंगें छोड़ी जाती है जो Aircraft जैसे object को reflect करते हैं । जिससे उनकी Perfect Location का पता चलता है । हमारे द्वारा रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली GPS और VOR जैसी आधुनिक Technology रेडियो प्रौद्योगिकी पर ही आधारित होती है । 

रेडियो का आविष्कार – 

1880 में Electromagnetic radiation की खोज की गई थी । रेडियो का अविष्कार Guglielmo Marconi रेडियो के अविष्कार ने हमारे जीवन को काफी बेहतर बना दिया है । क्योंकि उद्योगों के साथ साथ देश के Defence System में भी रेडियो तकनीक का उपयोग इसके अविष्कार को और भी महत्वपूर्ण कर देता है । रेडियो तकनीक को पूर्णतः विकसित करने में की वैज्ञानिकों का योगदान रहा है ‌। रेडियो को पूर्णतः विकसित करने में तीन महत्वपूर्ण वैज्ञानिक का योगदान रहा है Guglielmo, Reginald Fessendan और William Dubliner. इसके ऊपर एक किताब भी लिखी गई हैं जिसमें इस विषय से संबंधित खोजों और विफलताओं और Hertz के द्वारा की गई सफलतापूर्वक खोज के साथ साथ Electromagnetic radiation के बारे में जानकारी दी गई । 

Guglielmo Marconi –

इनके रेडियो तकनीकी का मुख्य अविष्कारक मना जाता है । 1880 में Heinrich Rudolf Hertz के द्वारा Electromagnetic radiation की खोज के बाद Guglielmo Marconi ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने इस तकनीक का उपयोग कर लम्बी दूरी के संचार के लिए एक सफल उपकरण तैयार किया था । इसलिए इनको रेडियो का आविष्कारक माना जाता है । Guglielmo Marconi के बाद 23 दिसंबर,  सन् 1900 को केनेडियन अविष्कारक Reginald A. Fessendan ने Electrometer तरंगों का उपयोग कर 1.6 किलोमीटर की दूरी से सफलतापूर्वक एक Audio भेजी थी ।और ऐसा करने वाले यह पहले व्यक्ति थे । इसके 6 साल के बाद 1906 Christmas Eva ने पहला Public Redio Product का अविष्कार किया । फिर धीरे धीरे इसका उपयोग भी बढ़ता गया और 1910 के आसपास इस Wireless Electromagnetic System को रेडियो नाम दिया गया ।