यह मेंहदी काफी विशाल डिज़ाइन की है, जिसमें हर जटिल उभार को ध्यानपूर्वक बनाया जाता है। यह डिज़ाइन पैरों पर आभूषण और नग जड़ित पायल की तरह दिखता है तथा मुख्य तौर पर शादियों में लगाया जाता है।