इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ वहाँ उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया। इंडोनेशिया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई पहली यात्रा है।

विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में इंडोनेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री ने आज कई कार्यक्रमों में शिरकत की। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘पतंग प्रदर्शनी’ में पहुंचे, जिसका आयोजन रामायण-महाभारत की थीम पर किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री ने पतंग महोत्सव उद्घाटन के दौरान राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ मिलकर पतंगबाजी का भी लुत्फ भी उठाया।