बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर अमिताभ बच्चन की सबसे पॉपुलर मूवी साल 1978 में आई ‘डॉन’ का गाना ‘खइके पान बनारस वाला’ फेमास होने के कारण फिल्म का हिस्सा नहीं होना था। इस जानकारी के अनुसार खुद बिग बी ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिये जानकारी दी। अमिताभ बच्चन का कहना है, फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग पूरी होने के बाद ‘खइके पान बनारस वाला’ गाने को शूट किया गया। अमिताभ ने ट्वीट किया, ”पहले ख्याल में आया और फिर सोचते-सोचते हो गया-गाना ‘खइके पान बनारस वाला’ फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग पूरी होने के बाद किया गया।
‘खइके पान बनारस वाला’ ने खोला सबसे बड़ा राज
by D.D Sharma | Jun 28, 2018 | टॉप १००, बॉलीवुड, मूवी मसाला | 0 comments
