Keywords SEO का एक महत्वपूर्ण पहलू है। अच्छे और प्रासंगिक keywords के लिए सही Keyword Research (अनुसंथान) की जरुरत होती है। Keyword Research (अनुसंथान) से आपको अर्थपूर्ण (meaningful) keywords मिलते हैं जो आपके webpages की ranking बढ़ाने में सहायक होते हैं। इसलिए keyword research (अनुसंथान) को SEO का आधार माना जा सकता है। Keyword research (अनुसंथान) के लिए बहुत सारे tools उपलब्ध हैं, कुछ प्रचलित tools नीचे दिए गए हैं।
Google Keyword Planner
यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले tools में से एक tool है। यह एक निःशुल्क tool है जिसे Google Adwords से एकीकृत (integrate) किया गया है। इस tool को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको Adwords account बनाना पड़ता है। इस tool से आप किसी keyword को लेके उसके प्रतियोगिता के स्तर (compitition level) का अनुमान लगा सकते हो। इस tool में filters और match types का इस्तेमाल करके आप लाभदायक (useful) keywords भी बना सकते हो।
Google Trends
यह भी Google का एक निःशुल्क tool है जिसे अलग अलग keywords पर आने वाले traffic की तुलना करने के लिए बनाया गया है। इस tool में आप एक बार में बहुत सारे keywords डाल सकते हो, History और Category देख सकते हो और location के हिसाब से filter का इस्तेमाल भी कर सकते हो। यह आपको सिर्फ इतना ही नही बताता कि कौन सा keyword कितना प्रचलित या लोकप्रिय (popular) है बल्कि उसकी लोकप्रियता का कारण भी बताता है जैसे कि press coverage, social media, आदि।
SEMRUSH
यह tool सिर्फ keyword research तक ही सीमित नही है। इस tool में आपको दूसरे tools की तरह keywords नही डालने (enter) पड़ते, आप अपना और अपने प्रतियोगी का URL डालें, यह tool आपको वो सारे keywords बता देगा जो आपके प्रतियोगी की वेबसाइट की अच्छी ranking में इस्तेमाल हो रहे हैं। इन keywords में से जो keywords आप इस्तेमाल नही कर रहे हो उनका इस्तेमाल करके आप भी अच्छी ranking पा सकते हो।
Keyword Spy
यह एक SEO optimization tool है जो keyword research के लिए विकसित किया गया है। यह tool आपको आपके प्रतियोगियों के keywords का पता लगाने में मदद करता है, आप यह भी पता लगा सकते हो कि भौगोलिक स्थान (geographical location) के आधार पर उनकी ranking क्या है। इस tool के नि:शुल्क version के कई features हैं जिनमे से एक है Domain Spy Tool जो किसी डोमेन के बारे में महत्वपूरण जानकारी देता है जैसे कि कोई site अपने keywords और paid search पर कितना खर्च कर रही है और उसके प्रतियोगी कौन कौन हैं।
Keyword Discovery
यह भी एक बहुत बढ़िया tool है। यह लगभग 200 से ज्यादा search engines से जानकारी (data) इकट्ठा करता है जिनमें Google और Yahoo जैसे लोकप्रिय सर्च इंजन भी शामिल हैं। इस tool से आप किसी शहर या देश से सम्बंधित database, industry से सम्बंधित keywords या online shopping से सम्बंधित keywords की सूचि आदि भी प्राप्त कर सकते हो।
Keyword Tool.io
यह एक मूलभूत (basic) keyword research tool है। अगर आप अपने keywords से मिलते जुलते कुछ long-tail keywords ढूंढ रहे हैं तो यह एक बहुत मददगार tool है। यह भी एक नि:शुल्क tool है, इसके मूलभूत (basic) version को बिना account बनाए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह version long-tail keywords की सूचि तैयार करने के लिए Google Autocomplete का इस्तेमाल करता है।
WordTracker
यह tool आपकी आपके keywords से मिलते जुलते keywords खोजने में मदद करता है और साथ में यह भी बताता है कि keyword पे कितना traffic आ रहा है। इस tool का इस्तेमाल ज्यादातर छोटी कंपनियां करती हैं। यह keyword research, SEO platform को विकसित करने और नए links बनाने में मदद करता है।
Moz’s Keyword Difficulty Tool
यह tool Moz ने बनाया है। यह आपकी किसी keyword की प्रतियोगितात्मकता (competitiveness) का विशलेषण (analyze) करने में मदद करता है। जब आप keyword enter करते हो यह आपको उस keyword की ऊपर की दस (top ten) rankings दिखाता है। इसके बाद यह उपर के दस (top ten) webpages जिनमें keyword आ रहा है, के आधार पर keyword को अंक (score) देता है।