देश में लोकसभा की 4 सीटें जिनमें यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया तथा नगालैंड और पालघर की एकमात्र सीट तथा विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज आने वाले हैं। आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। इन सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई थी।
कैराना-नूरपुर में RLD और SP ने बनाई बढ़त, पालघर लोकसभा सीट से BJP आगे
by dushyant singh | May 31, 2018 | Featured, चुनाव, देश | 0 comments
