इयोन मॉर्गन / Eoin Morgan

Eoin Morgan Biography

परिचय

इयोन मॉर्गन का का पूरा नाम इयोन जोसेफ जेरार्ड मॉर्गन है| इयोन मॉर्गन आयरिश मूल के क्रिकेटर हैं जो सीमित (limited) ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हैं। इयोन मॉर्गन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाहिने हाथ के माध्यम गेंदबाज़ हैं| इयोन मॉर्गन मिडिलसेक्स के लिए कंट्री (Country) क्रिकेट खेलते हैं और इंग्लैंड की टेस्ट, वन डे इंटरनेशनल और ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (T20) टीमों के लिए खेल चुके हैं| इयोन मॉर्गनपहले आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए वनडे में खेलते थे और दो देशों के लिए एक दिवसीय शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं|

इयोन मॉर्गन को 2015 के क्रिकेट विश्व कप के लिए इंग्लैंड के कप्तान के रूप में नामित किया गया था| इयोन मॉर्गन इंग्लैंड के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने 4 से अधिक एक दिवसीय शतक बनाए हैं। इयोन की कप्तानी में  इंग्लैंड ने 2019 आई.सी.सी क्रिकेट विश्व कप जीता था। दिसंबर 2019 तक, इयोन एक दिवसीय मैचों में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक कैप्ड (capped) खिलाड़ी रहे हैं| इयोन मॉर्गनने एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के लिए इंग्लैंड के रिकॉर्ड को भी संभाला है और 2019 आई.सी.सी विश्व कप के दौरान इयोन ने एक दिवसीय पारी में सर्वाधिक छक्के लगाए थे।

इयोन मॉर्गन का जन्म, शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

इयोन मॉर्गन का जन्म 10 सितंबर 1986 डबलिन, आयरलैंड में हुआ था लेकिन इयोन मॉर्गन की परवरिश रश में हुई थी| इयोन के पिता का नाम जोडी मॉर्गन था जो की खुद भी क्रिकेट से खिलाड़ी थे और उस वक़्त थर्ड इलेवन के कप्तान थे और इयोन की माता का नाम ओलिविया मोर्गन हैं| इयोन मॉर्गन के दो भाई गैरेथ मॉर्गन, गेविन मॉर्गन जो की एक आइस हॉकी प्लेयर हैं और दो बहने लॉरा मॉर्गन, ग्वेन मॉर्गन हैं| इयोन के दोस्त और घर वाले उन्हें प्यार से मोगी कह कर बुलाते हैं| इयोन मॉर्गन ने अपनी स्कूली पढ़ाई कैथोलिक यूनिवर्सिटी स्कूल, लेशोन स्ट्रीट से पूरी कि थी, जहां इयोन ने तीन लेइनस्टर सीनियर स्कूल कप चैंपियन टीमों में खेल कर अपने क्रिकेट के करियर की शुरुवात कि थी| मोर्गन ने अपनी क्रिकेट शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए दक्षिण लंदन के डुलविच कॉलेज में भी भाग लिया और यहीं से इंग्लैंड के लिए खेलने की मोर्गन की महत्वाकांक्षा शुरू हुई | इयोन मॉर्गन ने आयरलैंड की युवा टीमों का प्रतिनिधित्व किया और अंडर -13, अंडर -15 और अंडर -17 स्तर पर से क्रिकेट में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था और इयोन आयरलैंड के सबसे कम उम्र के वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए थे| 2004 के अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए इयोन मॉर्गन को आयरिश अंडर -19 टीम में चुना गया था और प्रतियोगिता में आयरलैंड के टॉप स्कोरर थे| साल 2006, इयोन मॉर्गन ने अंडर -19 विश्व कप में आयरलैंड की कप्तानी कि थी, जहां इयोन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में निखर कर सब के सामने आये थे| इयोन मॉर्गन ने फ़िन्चली सीसी के लिए भी खेला है। इयोन मॉर्गन क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में 606 रनों के कुल स्कोर के साथ इयोन अग्रणी स्कोरर भी बने थे|

इयोन ने 5 जुलाई 2008 को उक्सब्रिज में मिडलसेक्स के लिए इयोन ने अपना पहला प्रथम शतक बनाया था। 2008 में, इयोन मॉर्गन मिडिलसेक्स ट्वेंटी- 20 कप जीत का हिस्सा भी थे। इयोन मॉर्गन ने बहुत सी ऐसी पारियां खेली, जिसमें इयोन मॉर्गन ने अपनी टीम को जीत हासिल कराई थी| साल 2009 में इयोन मॉर्गन को वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए भी चुन लिया गया था, जहां इयोन अपने खेल का प्रदर्शन बहुत अच्छे से नहीं कर पाए थे लेकिन इयोन मॉर्गन को उसी साल फिर से अपने खेल को दिखाने का मौका आई.सी.सी चैंपियन ट्रॉफी 2009 में मिला जहां इयोन ने दूसरी टीमों के खिलाफ अर्ध शतक बनाये| इयोन मॉर्गन ने अपना पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में खेला था| इयोन मॉर्गन का प्रदर्शन अधिकतर हर मैच में अच्छा होता था जिसके कारण ने अपनी पक्की जगह इंग्लैंड टीम में बना लिया था| कुछ महीने बाद इयोन मॉर्गन को इंग्लैंड टीम का तीसरा आयरिश कप्तान बनाया गया था| लेकिन कहते है न कि हर अच्छे खिलाड़ी का बुरा वक़्त भी आता है, इयोन मॉर्गन ने यू.ए.ई टूर में बुरा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से इयोन मॉर्गन को टीम से कुछ समय के लिए ड्राप कर दिया गया था| साल 2013 में फिर एक बार इयोन मॉर्गन ने होम सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना जबर्दस्त खेल दिखाया जिसके बाद इयोन मॉर्गन को इंग्लैंड टीम का उप कप्तान बना दिया गया था लेकिन कुछ कारण उस वर्ष कुक को कप्तानी से हटा दिया गया और इयोन मॉर्गनको इंग्लैंड के कप्तान के रूप में भी नियुक्त कर दिया गया था| अच्छी कप्तानी के साथ ही साथ इयोन मॉर्गन ने अपने खेल का भी शानदार प्रदर्शन किया जिस में मोर्गन ने 121 रन की पारी खेली थी| साल 2015 के वर्ल्ड कप में इयोन मॉर्गन ने कप्तानी कि लेकिन इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप में बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद इयोन ने अपने खिलाड़ियों के खेल के लिए कुछ बदलाव कराये थे जिसके बाद से अब इंग्लैंड की टीम एक मजबूत टीम बन कर पूरे विश्व के सामने आई है|

अगर बात करें इयोन मॉर्गन के करियर की तो इयोन ने अभी तक 190 ओ.डी.आइ (ODI) मैच खेलें हैं जिसमे इयोन ने कुल 5800 रन बनाये है जिसमें 11 शतक और 34 अर्ध शतक शामिल है| इयोन मॉर्गन ने 70 टी-20 मैच खेले, जिसमें इयोन ने 1570 रन बनाएं जिसमें 8 अर्ध शतक शामिल है| इयोन ने आई.पी.एल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनरिसेर्स हैदराबाद जैसी टीमों से खेला है| इयोन मॉर्गन ने कम उम्र में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको अपने खेल का दीवाना बना लिया है| इयोन मॉर्गन को गेम चेंजर खिलाड़ी के रूप में भी जाना जाता है| अप्रैल 2019 में, इयोन मॉर्गनको 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए इंग्लैंड के टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया| दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के शुरुआती मैच में  इयोन ने इंग्लैंड के लिए अपना 200वां एक दिवसीय मैच खेला था साथ ही साथ एकदिवसीय मैचों में अपने 7000 रन भी पूरे किये थे| 14 जून 2019, वेस्टइंडीज के खिलाफ इयोन ने इंग्लैंड के लिए अपने 300वां अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला था|

29 मई 2020, मोर्गन को COVID-19 महामारी के बाद इंग्लैंड में शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिक्स्चर का प्रशिक्षण शुरू करने के लिए 55-मैन के खिलाड़ियों के समूह में नामित किया गया साथ ही साथ 9 जुलाई 2020 को आयरलैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला के लिए प्रशिक्षण शुरू करने के लिए इयोन मॉर्गन को इंग्लैंड की 24 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया था।

इयोन मॉर्गन की उपलब्धियां

इयोन मॉर्गनने कम उम्र में काफी नाम कमाया है| इयोन की कुछ प्रमुख उपलब्धियाँ हैं-

  • दिसंबर 2019 तक, इयोन मॉर्गन एक दिवसीय मैचों में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक कैप्ड खिलाड़ी भी रह चुके हैं|
  • इयोन मॉर्गन ने एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है|
  • 2019 आई.सी.सी विश्व कप के दौरान इयोन मॉर्गनने एक दिवसीय पारी में सर्वाधिक छक्के लगाए, जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के शामिल है।
  • इयोन मॉर्गन को क्रिकेट सेवाओं के लिए 2020 नए साल के सम्मान में ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) का कमांडर नियुक्त किया गया है।
  • यू.ए.ई के खिलाफ आयरलैंड के लिए दोहरा शतक (double century) बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।
  • इयोन एक दिवसीय क्रिकेट में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा गैर-उपमहाद्वीपीय (sub-continent) खिलाड़ी हैं।
  • इयोन मॉर्गन वनडे डेब्यू पर 99 रन पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

इयोन मॉर्गन का वैवाहिक जीवन

3 नवंबर 2018, इयोन मॉर्गन ने लंबे समय से रही उनकी प्रेमिका तारा रिडवे से शादी कर लिया था| 9 मार्च 2020 में, इयोन मॉर्गन और तारा रिडवे को संतान के रूप में बेटा प्राप्त हुआ था|