कम्प्यूटर का अविष्कार किसने किया ? 

कम्प्यूटर के बारे में जानने से पहले ये जानना आवश्यक है कि आखिर कम्प्यूटर है क्या ? 

कम्प्यूटर एक Electronic Device होता है जिसका इस्तेमाल गणना करने और अन्य Official Work के लिए किया जाता है । कम्प्यूटर का नाम अंग्रेजी शब्द से लिया गया था Computer का हिन्दी में मतलब होता है गणना करना । कम्प्यूटर एक ऐसी Device होती है , जो तय निर्देशों के अनुसार ही काम करता है । जो निर्देश कम्प्यूटर को दिए जाते हैं उन आंकड़ों को कम्प्यूटर स्वीकार करता है  उन दिए आंकड़ों को हल करके  और आंकड़ों को हल करके Output उपकरणों की सहायता से सूचना प्रदान करने का काम करता है । 

Computer ka avishkar kisne kiya

ऐसे तो कम्प्यूटर बनाने की प्रक्रिया से बहुत से लोगों ने सहयोग किया था । पर कम्प्यूटर बनाने की शुरुआत Charles Babbage ने 1830 में की थी । सबसे पहले उन्होंने एक Analytical Engine बनने की तैयारी की जो कि एक कम्प्यूटर Field ही होती है । उसके बाद उन्होंने कम्प्यूटर बनाने की एक Device पर काम करना शुरू किया । 1822 में Charles Babbage ने  सबसे पहले Difference Engine कम्प्यूटर पर काम किया  जो कि उनका सबसे पहला अविष्कार था, जिसका नाम Programmable Computer था । 

इसके बाद सन् 1833 में Charles Babbage ने Analytical Engine कम्प्यूटर का अविष्कार करने में जुट गए । यह एक General Purpose Computer था । पर पैसे की कमी के कारण Charles Babbage इस अविष्कार को पूरा नहीं कर पाए और सन् 1817 में उनकी मौत हो गई । Charles Babbage की मौत के 40 साल के बाद इस अविष्कार को पूरा करने का जिम्मा उनके बेटे Henry Babbage ने लिया । Henry ने सन् 1871 में इस अविष्कार को पूरा किया । यह Analytical Engine सभी तरह के Calculations करने में सक्षम है।

इसके बाद सन् 1937 में John Vincent Atanasoff और Clifford Berry ने ABC नाम एक कम्प्यूटर का अविष्कार किया जिसका पूरा नाम Atanasoff – Berry Computer था । इस कम्प्यूटर का उपयोग किसी भी तरह की Calculations करने के लिए किया जा सकता है । 

इसके बाद सन् 1938 में सबसे पहला Programmable Computer का अविष्कार किया गया । जिसका नाम Z1 रखा गया।  इस कम्प्यूटर को Design करने वाले व्यक्ति  Konrad Zuse थे । 

इसके बाद सन् 1945 में Presper Eckert और John Mauchly ने मिलकर दुनिया का सबसे पहला Electronic Computer ENIAC का अविष्कार किया । ENIAC का पूरा नाम Electronic Numerical Integrator And Computer था । 

फिर 23 दिसंबर , 1947 को William Shockley , John Bardeen और Walter Houser Brattain तीनों ने मिलकर एक Transistor का अविष्कार किया । जो कम्प्यूटर की Field में काफी Useful साबित हुआ । और इस Transistor के अविष्कार के बाद अब धीरे धीरे कम्प्यूटर का Size भी Change होने लगा था । पहले जो कम्प्यूटर एक पूरे कमरे में रखा जाता था अब Transistor के अविष्कार के बाद कम्प्यूटर का Size तो छोटा हुआ ही साथ ही अब इस कम्प्यूटर को आसानी से इस्तेमाल और Handle भी किया जा सकता था । 

सन् 1975 में दुनिया का सबसे पहला Personal Computer का अविष्कार हुआ था – 

सन् 1975 में दुनिया के सबसे पहले Personal Computer का अविष्कार Altair 8800 Ed Roberts ने किया गया था । पर इस कम्प्यूटर को Launch करने के लिए की लोगों ने सहयोग किया था। 1971 में Launch होने वाले Personal Computer का नाम Kenbak – I रखा गया जो कि दुनिया का सबसे पहला Personal Computer माना जाता है । इस कम्प्यूटर के साथ ही कम्प्यूटर Field में ही एक और नई Term Personal Computer को भी Launch किया गया था जिसका नाम Short – Form में PC रखा गया था । 

पहले कम्प्यूटर का Size इतना बड़ा होता था कि उसे एक स्थान से उठाकर दूसरी जगह आसानी से नहीं ले जाया जा सकता था  और ना हीं बिना बिजली के इस्तेमाल किया जा सकता था । इसलिए इसी कमी को पूरा करने के लिए सन् 1981 में Adam Osborne ने सबसे पहले Laptop का अविष्कार किया । Laptop का इस्तेमाल करने के लिए अलग से Peripheral Device का उपयोग करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि इसमें पहले से ही Touchpad, Speaker, Microphone, Keyboard, Mouse ये सभी Features पहले से ही मौजूद होते हैं । इसके Market में Launch होते हैं लोगों ने इसको बहुत पसंद किया और इसकी बहुत मांग भी बढ़ी । Laptop को जब पहली बार Launch किया गया था तब इसकी कीमत 795 डॉलर थी । पर इसकी ज्यादा कीमत होने के बाद भी लोगों ने इसे खरीदा ।