अर्नब गोस्वामी जीवन परिचय

अर्णव गोस्वामी एक प्रसिद्ध पत्रकार हैं । इनका जन्म 9 अक्टूबर 1973 में असम के गुवाहाटी जिले में हुआ था ।इनके पिता का नाम मनोरंजन गोस्वामी हैं जो सेवानिवृत्त कर्नल हैं और साथ ही राजनीति में भी रूचि रखते हैं । इनकी माता का नाम सुप्रभा गोस्वामी हैं । इनकी एक बहन है जो भारतीय रक्षा सेवा में हैं ।  जब ये कालेज में थे तब इनकी मुलाकात एक लड़की से हुई और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और जल्द ही दोनों ने शादी भी कर ली । इनका एक बेटा भी है । अर्णव को हमेशा से ही पुस्तकें पढ़ने का बहुत शौक रहा है ।

अर्णव गोस्वामी Republic के प्रधान संपादक हैं साथ ही साथ वे /ब्राडकास्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं । ये अपने , Interviews लेने के तरीके और दो टूक Comments के लिए जाने जाते हैं । बड़े बड़े अभिनेता हो या राजनेता सब इनके Show में जाकर Interview देना चाहते हैं । इनके पसंदीदा राजनेता अटल बिहारी वाजपाई और नरेंद्र मोदी हैं । पत्रकारिता में होने के बाद भी इनका नाम भारत में प्रसिद्ध है ।

अर्णव गोस्वामी की जीवनशैली –

अर्णव गोस्वामी के पिता सेना के कार्यरत थे जिसकी वजह से वह अलग अलग  जगहों पर जाते रहते थे इसलिए अर्णव की पढ़ाई अलग अलग स्कूलों में हुई हैं । इन्होंने अपनी  माध्यमिक शिक्षा दिल्ली के सेंट मैरी स्कूल से प्राप्त की । इसके बाद इन्होंने जबलपुर के केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाई की । फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में BA कि डिग्री प्राप्त की । 1995 में इन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की थी । 2015 में Bombay Stock Exchange (BSE)की 140 वीं वर्षगांठ थी जिसमें अर्णव गोस्वामी ने बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज के घंटे को बजाने वाले पहले पत्रकार हैं ।

पत्रकारिता में रूचि –

अर्णव गोस्वामी ने पत्रकारिता की शुरुआत 1995 में  The Telegraph  से की थी ।अर्णव को पत्रकारिता से बहुत लगाव था सबसे पहले इन्होंने कोलकाता के इंग्लिश समाचार पत्र में काम किया,लेकिन कोलकाता में ज्यादा दिन काम नहीं कर पाये और दिल्ली आ गए और दिल्ली आकर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत NDTV में पत्रकारिता से की । इन्होंने दिल्ली मेट्रो पर News सुना प्रोग्राम में भी एंकरिंग की । कुछ दिनों बाद उन्होंने NDTV का भी साथ छोड़ दिया । 2006 मे इन्होंने Times Now में  Chief Editor के तौर पर काम किया । अर्णव गोस्वामी ने रात में प्रसारित होने वाले News hour को भी होस्ट किया है जहां इनकी भेंट बड़े बड़े  हस्तियों से हुई है ।  साथ ही साथ ये Special Interview program भी कर चुके हैं । बहुत  से प्रोग्राम में काम तो किया पर ज्यादा दिन कहीं नहीं रहे । फिर उन्होंने Republic TV में काम शुरू किया और अभी तक करते जा रहे हैं । अर्णव गोस्वामी ने बेऩजीर भुट्टो , हमीदा करजाई , दलाई लामा , हिलरी क्लिंटन , जैसी बड़ी बड़ी हस्तियों के Interview लिए है । अर्णव की सबसे महत्वपूर्ण कवरेज थी 26/11 का मुम्बई बम धमाका जहां उन्होंने 65 घंटे बिना रूके एंकरिंग की । ऐसी एंकरिंग आज तक किसी ने नहीं की । 2015 में जब कहीं जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक व्यापारी बहुत तेज गति से जा रहा है तो उन्होंने पुलिस को खबर की और वो व्यापारी पकड़ा गया । उन्होंने पत्रकारिता के चलते अपने बहुत से विचार लोगों के सामने रखे पर इसके चलते उन्हें बहुत से विवादों का भी सामना करना पड़ा ।

अर्णव गोस्वामी का सम्मान –

* 2008 में रामनाथ गोयनका अवार्ड अपने नाम किया ।

* 2012 में इनको NDA अवार्ड दिया गया ।

* 2004 में इनको सर्वश्रेष्ठ समाचार और एंकर के लिए एशिया पुरस्कार दिया गया था।

* 8 दिसम्बर 2019 में इनको न्यूज़ ब्राडकास्टिंग फेडरेशन का अध्यक्ष बनाया गया ।

अर्णव गोस्वामी के Social media  पर लाखों Followers  होने के बाद भी बह बहुत Active रहते हैं हमेशा। अर्णव गोस्वामी ने सबसे पहला Interview इंदिरा गांधी का लिया था ।  अर्णव गोस्वामी ने दो किताबें भी लिखी हैं  Combating Terrorism , The Legal Challenge . लोगों को इनका Interview लेने का अंदाजा बहुत पसंद हैं क्योंकि ये बिना स्क्रिप्ट को देखें कोई भी प्रश्न पुछे लेते हैं और सामने वाली की बोलती बंद कर देते हैं| इनके सारे  प्रश्न  उसी व्यक्ति से संबंधित होते है ‌। लोग अर्णव गोस्वामी के इतने दिवाने है कि उनकी अगर कोई भी Video Upload होती हैं तो कुछ समय में से बहुत से  लोग देख लेते हैं ।

आरोप

अर्णव गोस्वामी को हाल ही मे 4 नवंबर 2020 को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया क्योंकि उनके ऊपर दो साल पहले की गई हत्या का आरोप है । ये Concord design Private limited  के प्रबंध निदेशक अन्वय नाईक की हत्या का केस हैं । पुलिस को इसके सन्दर्भ में कोई सबूत नहीं मिला था  बिना सबूत के ही पुलिस ने सिर्फ शक के आधार पर गिरफ्तार किया था ।  एक इंटीरियर डिज़ाइनर  के घर से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें  गोस्वामी उनकी पत्नी और दो अन्य  को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है । 2020 में महाराष्ट्र के गृह मंत्री  अनिल देशमुख के द्वारा  इस केस की फिर से जांच के निर्देश दिए । पर सवाल यह है कि जो केस बंद हो गया था फिर से उसको क्यों खोलना पड़ा । ये सब शुरू हुआ जब से एक्टर सुशांत सिंह की आत्महत्या  को अर्णव गोस्वामी ने हत्या बताया और साधुओं की हत्या के मामले में लगातार अपने चैनल पर बात करना  तथा रिया चक्रवर्ती का केस । यह सब News अर्णव गोस्वामी अपने चैनल पर दिखाते और रोज नए खुलासा करते और यह सब महाराष्ट्र पुलिस को पसंद नहीं आ रहा था । महाराष्ट्र पुलिस कैसे भी अर्णव गोस्वामी को जेल में डालना चाह रही थी । इसलिए BARC के TRP घोटाले में अर्णव गोस्वामी को फँसाया गया । और मिडिया के सामने अर्णव गोस्वामी के चैनल का नाम लेते हुए कारवाई  की मांग की । और इतना ही नहीं  अनिल देशमुख के केस को फिर से खुलवाया गया और अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया ।

अर्णव गोस्वामी और उनकी पत्नी के खिलाफ भारतीय संहिता की धारा  353 के तहत सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने , 504 शांति भंग करने के लिए जानकर किसी का अपमान करने , 506 आपराधिक रूप से धमकी देना या डराना । और सार्वजनिक संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने के तहत मामला दर्ज है । और 49 वर्षीय पुलिस अधिकारी सुजाता तनवाडे का आरोप है कि अर्णव गोस्वामी की पत्नी और बेटे ने उनके साथ धक्का – मुक्की की है ।

अर्णव गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिहाई तो दे दी गई हैं पर जेल से रिहा होने के बाद भी उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं है उनके ऊपर पहले ही बहुत केस दर्ज है जिनकी वजह से कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है ।  देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार से सवाल करने के लिए किसी पत्रकार को गिरफ़्तार किया गया है । सरकार के खिलाफ सवाल करने के लिए पत्रकार और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज है ।

कुछ अनसुनी  बातें

* अर्णव गोस्वामी ने अपनी पहली पुस्तक 2002 में लिखी थी ।

* वह असम के गायक, स्वर्गीय भूपेन हजारिका को अपना Ideal  मानते हैं ।

* अर्णव गोस्वामी के पिता ने 1998 में आम चुनाव भाजपा की ओर से गुवाहाटी से लड़ी और कांग्रेस की उम्मीदवार भुवनेश्वर कलिता से चुनाव हार गए ‌ ।

* अर्णव गोस्वामी के दादा रजनीकांत गोस्वामी एक वकील थे और कांग्रेस के नेता भी थे । और अर्णव गोस्वामी के नाना गौरी शंकर भट्टाचार्य असम की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में से एक थे ।

* अर्णव की दादी भी राजनीति में थी

अर्णव गोस्वामी की आय –

* अर्णव गोस्वामी की वार्षिक आय 1.5 मिलियन डॉलर है ।

* इनका मासिक वेतन 1 करोड़ रुपए से अधिक है ।

* अर्णव गोस्वामी की वार्षिक कमाई 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है ।

* अर्णव गोस्वामी मीडिया में एक प्रतिष्ठित नाम है जो INR में प्रतिवर्ष 12 करोड़ के कमाई करता है ।