आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते हैं (Aayushman Card kaise banate hai) ?

केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है जिनमें से एक आयुष्मान भारत योजना भी है । इस योजना में मोदी सरकार ने देश के गरीब परिवार के लिए मुफ्त इलाज और बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए ही आयुष्मान भारत योजना ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना PMJAY ) की शुरुआत की है । इस योजना के माध्यम से उन सभी गरीब जनता का बेहतर इलाज कराना है  तथा इसके साथ ही जो सेवाएं गरीबों तक नहीं पहुंच पाती है उनको भी पहुंचाना है । इस योजना के तहत देश के प्रत्येक गरीब परिवार को बड़े अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा सरकार के द्वारा दी जाती है ।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते हैं | Aayushman Card kaise banate hai

इस योजना की एक खास बात यह है कि इसमें इलाज के दौरान हुए खर्च Health Insurance लेने वाले व्यक्ति को नहीं देना होता है । देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण बीमारियों से लड़ते रहते और और पैसे नहीं होने की वजह से सही और अच्छा इलाज नहीं करा पाते हैं । इन्हीं गरीब और कमजोर और गरीबों की मदद करने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का आदेश दिया था । इस अभियान के तहत सभी गरीब लोग को सरकार के द्वारा 5 लाख रुपए तक का बीमा प्रदान करती है । आयुष्मान भारत कार्ड देश के हर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाते जाते हैं और जिनके अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनके भी जल्द ही कार्ड बन जाएंगे ।

यह योजना है क्या ?

आयुष्मान योजना के तहत देश के हर गरीब परिवारों के लिए साल में 5 लाख रुपए दिए जाते हैं। इस अभियान के तहत गरीब परिवारों की घर जाकर सभी प्रकार की जानकारी ली जाती है और इसके बाद ही आपके लिए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाता है । तथा यह कार्ड आपको PVC के तौर पर ही दिया जाता है । इस योजना की खास बात ही कि इसमें पैसा नहीं लिया जाता है । जो लोग आयुष्मान भारत की स्कीम के अंदर आते हैं उनको पक्के कार्ड दिये जाते हैं ।

आयुष्मान कार्ड में अपना नाम कैसे जोड़ें –

आयुष्मान कार्ड में अपना और अपने परिवार का नाम जोड़ने के लिए आपको अपने पास के सरकारी अस्पताल के CMO से बात करनी होती है

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड –

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत की क्लाउड वेबसाइट pmajy.csccloud.in पर जाना है। इसके बाद आपको Home page पर Login करने का Option दिखाई देगा । अब इस Option पर जाकर आपको अपना Email id और Password डालना है इसके बाद Sign in बटन पर Click करना है । Sign in करने के बाद आपको इसमें अपना आधार कार्ड नं . डालना है । इसके अलावा और यदि आपको अपना ई कार्ड बनवाना है तो आपको अपने पास के सर्विस सेन्टर जाना होगा । वहां वे आपसे आपकी कुछ  जानकारी मांगेंगे जो आपको एक कागज पर  लिखकर देनी होगी ।

सरकार के द्वारा आयुष्मान अभियान के अंतर्गत किए गए सत्यापित लाभार्थियों की संख्या

राज्य का नाम               संख्या

छत्तीसगढ़                   6 लाख

उत्तर प्रदेश                  80,377

हरियाणा                     8,247

मध्य प्रदेश                  1,23,488

पंजाब                        38,488

बिहार                        16,070

उत्तराखंड                   7,460

आयुष्मान भारत योजना 2021-

यह योजना हमारे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2018 में इसकी शुरूआत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के अंतर्गत की गई थी । जन आरोग्य योजना 2021 के तहत देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार की तरफ से कराया जाता है जिसमें लोग अपनी बीमारी का 5 लाख तक का इलाज अस्पतालों में करा सकते हैं । यह योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है जिसकी वजह से भारत देश को स्वास्थ्य और निरोग बनाने में सहायता मिलेगी ।

आयुष्मान कार्ड के जरूरी दस्तावेज –

* मोबाइल नंबर

* आधार कार्ड

* पासपोर्ट साइज फोटो

* राशन कार्ड

आयुष्मान कार्ड से संबंधित शिकायत कहां दर्ज कराएं –

* अगर आप आयुष्मान कार्ड से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज कराने चाहते हैं तो आपके पास कोई भी प्रमाणित दस्तावेज होना अनिवार्य है । या फिर आप टोल फ्री नंबर 180018004444 तथा 14555 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

* इसके अलावा आप योजना से संबंधित दस्तावेज लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट के पास भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।