भारत और विश्व के इतिहास में 29 अगस्त का अपना एक खास स्थान है। 29 अगस्त को भारत और विश्व में कई महत्वपूर्ण घटनाएँ घटित हुईं, जिनका जिक्र आज भी इतिहास के पन्नों में किया जाता है। आज 29 अगस्त के दिन देश और दुनियाँ की कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित हैं-

  • 29 अगस्त 1612 में सूरत की लड़ाई में अंग्रेजों ने पुर्तग़ालियों को हराया।
  • 29 अगस्त 1825 में पुर्तगाल ने Brazil की स्वतंत्रता को मान्यता दी।
  • 29 अगस्त 1831 में ब्रिटेन के Michael Faraday ने पहली बार विद्युत परिवर्तित्र (Transformer) का प्रर्दशन किया।
  • 29 अगस्त 1833 में ‘ब्रिटिश दास उन्मूलन अधिनियम’ ने कानून का रूप लिया।
  • 29 अगस्त 1842 में Great Britain और चीन ने नानकिंग की संधि पर हस्ताक्षर किये।
  • 29 अगस्त 1842 में ‘अफ़ीम युद्ध’ समाप्त हुआ।
  • 29 अगस्त 1898 में Goodyear Tyre Company की स्थापना हुई।
  • 29 अगस्त 1904 में Saint Louis (अमेरिका) में तीसरे ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई।
  • 29 अगस्त 1932 में Netherlands की राजधानी Amsterdam में ‘अंतर्राष्ट्रीय युद्ध-विरोधी समिति’ का गठन हुआ।
  • 29 अगस्त 1945 में ब्रिटिश ने Hongkong को जापान से मुक्त कराया।
  • 29 अगस्त 1947 में डॉ॰ भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में भारतीय संविधान सभा द्वारा संविधान का मसौदा तैयार करने के लिये एक प्रारूप समिति का गठन किया गया।
  • 29 अगस्त 1953 में सोवियत संघ ने पहला Hydrogen Bomb विस्फोट किया।
  • 29 अगस्त 1957 में कांग्रेस ने ‘नागरिक अधिकार अधिनियम’, 1957 पारित किया।
  • 29 अगस्त 1974 में चौधरी चरण सिंह की अध्यक्षता में ‘लोकदल पार्टी’ स्थापना हुई।
  • 29 अगस्त 1987 में Colonel Rabuka ने फिजी को गणराज्य घोषित किया।
  • 29 अगस्त 1991 में Dan O’Brien ने Decathlete में 8812 अंकों के साथ World Record बनाया।
  • 29 अगस्त 1998 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ‘सचिन तेंदुलकर’ को ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया। गया।
  • 29 अगस्त 1999 में बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के दौरान ‘टाइगर सिद्दीकी’ के नाम से मशहूर सांसद ‘कादिर सिद्दीकी’ ने संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया।
  • 29 अगस्त 2003 में Columbia Space Shuttle हादसे के लिए NASA की त्रुटिपूर्ण कार्य-संस्कृति को ज़िम्मेदार ठहराया गया।
  • 29 अगस्त 2004 में Athens Olympic का समापन हुआ।
  • 29 अगस्त 2008 में ‘तृणमूल कांग्रेस’ के कार्यकर्ताओं के बवाल से क्षुब्ध होकर Tata Motors ने ‘सिंगुर’ में नैनों (nano car) परियोजना स्थल से अपने कर्मचारी हटाए।

29 अगस्त के दिन, खास व्यक्तियों का जन्म हुआ

  • 29 अगस्त 1887 में भारत के एक प्रमुख चिकित्सक और देश सेवक ‘जीवराज मेहता’ का जन्म हुआ।
  • 29 अगस्त 1905 में भारत के ख्याति प्राप्त हॉकी खिलाड़ी ‘मेजर ध्यानचंद’ का जन्म हुआ।
  • 29 अगस्त 1949 में भारत के शीर्ष वैज्ञानिकों में से ‘एक  के. राधाकृष्णन’ का जन्म हुआ।

29 अगस्त के दिन, खास व्यक्तियों का निधन हुआ

  • 29 अगस्त 1952 में भारतीय ईसाई महिला संत Sister Euphrasia का निधन हुआ।
  • 29 अगस्त 1956 में पाकिस्तान के तीसरे Governor General ‘मलिक ग़ुलाम मोहम्मद’ का निधन हुआ।
  • 29 अगस्त 1976 में प्रसिद्ध बांग्ला कवि, संगीत सम्राट, संगीतज्ञ और दार्शनिक ‘काज़ी नज़रुल इस्लाम’ का निधन हुआ।
  • 29 अगस्त 1994 में बांग्ला लेखक एवं पत्रकार ‘तुषार कांति घोष’ का निधन हुआ।
  • 29 अगस्त 2007 में हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा स्वतंत्रता सेनानी ‘बनारसी दास गुप्ता’ का निधन हुआ।
  • 29 अगस्त 2014 में फिल्म ‘गांधी’ के लिए Oscar पुरस्कार जीतने वाले निर्देशक Richard Attenborough का निधन हुआ।