भारत और विश्व के इतिहास में 25 अगस्त का अपना एक खास स्थान है। 25 अगस्त को भारत और विश्व में कई महत्वपूर्ण घटनाएँ घटित हुईं, जिनका जिक्र आज भी इतिहास के पन्नों में किया जाता है। आज 25 अगस्त के दिन देश और दुनियाँ की कुछ महत्वपूर्ण बातें निम्नलिखित हैं-

  • 25 अगस्त 1351 में सुल्ता्न ‘फिरोजशाह तुग़लक़’ तृतीय की ताजपोशी हुई।
  • 25 अगस्त 1819 में स्‍ककॉटिश आविष्‍कारक James Watt का निधन हुआ।
  • 25 अगस्त 1867 में भौतिकी विज्ञानी और रसानशास्‍त्री Michael Faraday का निधन हुआ।
  • 25 अगस्त 1888 में ‘काशकार आंदोलन’ के जनक और पाकिस्तान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले विद्वान ‘अल्लामा मशरिकी’ का जन्म हुआ।
  • 25 अगस्त 1916 में ‘टोटनबर्ग’ के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया।
  • 25 अगस्त 1917 में British India army में सेवाएं दे रहे 7 भारतीयों को पहली बार King’s Commission मिला।
  • 25 अगस्त 1917 में अभिनेता एवं नेता ‘विजयकान्त’ का जन्म हुआ।
  • 25 अगस्त 1957 में भारतीय पोलो टीम ने World Cup जीता।
  • 25 अगस्त 1963 में सोवियत संघ के नेता Joseph Stalin के 16 विरोधियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया।
  • 25 अगस्त 1975 में भारत ‘पोलो विश्व विजेता’ बना।
  • 25 अगस्त 1977 में Sir Edmund Hillary का सागर से हिमालय अभियान ‘हल्दिया बंदरगाह’ से शुरू हुआ।
  • 25 अगस्त 1980 में Zimbabwe संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ।
  • 25 अगस्त 1991 में Belarus सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना।
  • 25 अगस्त 2001 में लंदन में आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर Shane Warne टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने।
  • 25 अगस्त 2008 में मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2008-09 के लिए सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को बीमा करने का अनुरोधन किया।
  • 25 अगस्त 2008 में प्रसिद्ध उर्दू कवि ‘अहमद फ़राज़’ का निधन हुआ।
  • 25 अगस्त 2012 में Voyager 1 सौरमंडल से बाहर अंत‍रिक्ष में दाखिल होने वाला पहला मानवनिर्मित यान बना।
  • 25 अगस्त 2012 में चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री Neil Armstrong का निधन हुआ।