रजनीकांत और अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्म 2.0 को लेकर दर्शकों में भले ही उत्साह हो, लेकिन फिल्म के मेकर्स के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई रही हैं। 2.0 रिलीज़ के पहले ही दिन लीक होने की खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि फिल्म लीक हो गई है। इस फिल्म को लीक न होने देने के लिए कई प्लान बनाए गए थे। मेकर्स ने 10 टेक्निकल लोगों की टीम को भी हायर किया था, ताकि 2.0 फिल्म लीक ना हो सके। इसके बावजूद रिलीज़ के बाद ही फिल्म लीक होने की ख़बर आ गई है। फिल्म लीक होने से मेकर्स काफी परेशान हैं, क्योंकि इससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सीधा असर पड़ेगा।

फिल्म को लेकर पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स के नाम से किसी अनवैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर 2.0 को लीक करने की पहले ही धमकी दी गई थी। बाद में पाइरेसी वेबसाइट ने इस मामले पर सफाई भी दी थी और कहा था कि उनका कोई भी ट्विटर हैंडल नहीं है। कई पाइरेसी वेबसाइट 2.0 फिल्म को फ्री में दिखाने के साथ ही डाउनलोड करने का भी दावा कर रही हैं। फिल्म 2.0 के HD प्रिंट इस समय ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

पाइरेटेड फिल्म न देखने की अपील

रजनीकांत हो या फिर अक्षय कुमार दोनों के ही फैन्स ने लोगों से पाइरेटेड प्रिंट न देखने की अपील की है।