हाल ही में धर्मेन्द्र की कुछ फोटो और वीडियो शेयर हुयी हैं, जिसमें बॉलीबुड के दिग्गज अभिनेता खेतों मे काम करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि जिसमें वो काम कर रहे हैं, ये उनके अपने खेत फारम अलफांजो आम के हैं, जो उन्होंने अपने ही द्वारा बोये थे। बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेन्द्र की उम्र 82 साल की हो चुकी है, लेकिन उनके काम को लेकर उनमें अब भी काम करने का पहले ही जैसा जज्बा आज भी नजर आता है। आजकल इन्स्टाग्राम हैंडल पर धर्मेन्द्र की कई फोटोज और वीडियो को अपलोड की गयी हैं। उसमें धर्मेन्द्र कभी अपनी गायों को बड़े प्यार से चारा खिलाते हुए, तो किसी में खेतों में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। खेतों में वह एक किसान की तरह ही मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं और धर्मेन्द्र का लोगों से सिर्फ एक ही कहना है कि “वर्क इज वरशिप”

आपको जानकर खुशी होगी कि बॉलीबुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र का जन्म पंजाब के लुधियाना के नसराली गाँव में हुआ था। वह पिछले करीब 58 सालों से फिल्म जगत में काम कर रहे है। उन्होंने ने सन् 1960 में आई पहली फिल्म “हम भी तेरे दिल भी तेरा” से शुरूआत की थी और आज भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।